IndiaFlipNews देश अग्निपथ योजना भविष्‍य में देश को सुरक्षित बनाने की दिशा में लिया गया ऐतिहासिक कदम : अनुराग ठाकुर
देश

अग्निपथ योजना भविष्‍य में देश को सुरक्षित बनाने की दिशा में लिया गया ऐतिहासिक कदम : अनुराग ठाकुर

नई दिल्‍ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अग्निपथ योजना के ख‍िलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं से शनिवार हिंसा बंद करने और बातचीत के लिए आगे आने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार खुले मन से उनकी शिकायतें सुनने और जरूरत पड़ी तो बदलाव करने के लिए तैयार है। ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ योजना नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से भविष्य में देश को अधिक सुरक्षित बनाने और देश के युवाओं को अवसर प्रदान करने की दिशा में लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय है।

ठाकुर ने कहा कि जो युवा देश की सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे कभी हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे। लेकिन किसी भी बदलाव रोकने के एजेंडे में लगे रहने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने युवाओं को उकसाया है। उन्होंने कहा, ‘मैं देश के युवाओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि हिंसा का मार्ग आपको कहीं नहीं ले जाएगा। लोकतंत्र में आपको विरोध करने का अधिकार है, लेकिन सरकारी संपत्ति में आग लगाने का नहीं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘यदि आपके पास कोई बेहतर सुझाव है, तो आप लोकतांत्रिक तरीके से अपने विचार अपने मंच या मीडिया के सामने रख सकते हैं या हमें बता सकते हैं। सरकार खुले मन से विचार करने के लिए सदैव तैयार है।’

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि फौज से निकलने वाले युवाओं को देश के 15-16 लाख फिजिकल टीचर के पदों पर नौकरी मिल सकती है। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से क‍िसी के बहकावे में भी नहीं आने के ल‍िए कहा। वह बोले, ‘युवाओं से अपील है कि हिंसा न करें और बहकावे में न आएं। अगर सरकार अपनी बात समझाने में विफल रही है तो वो आगे समझाएगी।’

Exit mobile version