IndiaFlipNews Uncategorized कलेक्टर ने की त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे तथा तृतीय चरण की तैयारियों की समीक्षा
Uncategorized

कलेक्टर ने की त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे तथा तृतीय चरण की तैयारियों की समीक्षा

सेक्टर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रायसेन। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 कार्यक्रम के तहत जिले में द्वितीय चरण में विकासखण्ड उदयपुरा, गैरतगंज तथा बेगमगंज में 01 जुलाई को एवं तृतीय चरण में विकासखण्ड सॉची तथा औबेदुल्लागंज में 08 जुलाई को मतदान होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक में द्वितीय तथा तृतीय चरण में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से मतदान सम्पन्न कराने के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए केन्द्रों पर बिजली, पेयजल, प्रवेश तथा निर्गमन द्वार, पहुंच मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी मूलभूत इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम, जनपद सीईओ तथा सेक्टर अधिकारियों को मतदान के पूर्व मतपत्रों का भी अवलोकन करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त द्वितीय तथा तृतीय चरण में मतदान हेतु मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री प्रदान करने हेतु व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी और सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

Exit mobile version