IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश गुदावल में मंडलम सेक्टर बीएलए सम्मेलन आयोजित……
मध्य प्रदेश राजनीति

गुदावल में मंडलम सेक्टर बीएलए सम्मेलन आयोजित……


कांग्रेस विधानसभा चुनाव भ्र्ष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर लड़ेगी-पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, टैक्सों की सरकारों को सबक सिखाएं-देवेंद्र पटेल
रायसेन।जिले की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के काली कंकाली मन्दिर गुदावल में मंडलम, सेक्टर प्रभारियों व बीएलए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री श सुरेश पचौरी AICC के वरिष्ठ नेता सुभाष चोपडा कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पटेल, विधायक बरेली देवेंद्र पटेल गडरवास युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा ,रूपेश तन्तवार विशेष रूप से उपस्थित हुए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी मिशन 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी बेलगाम कानून व्यवस्था पर लड़ेगी।मोदीजी ने विदेशों में काला धन वापस भारत लाने की बातें करने की आड़ में कालाधन तो वापस लाए पर उस रकम का उपयोग कांग्रेस की सरकारें गिराने और विधायक सांसद की खरीद फरोख्त और महिमा मंडित झांकी दिखाने में खर्च किया जा रहा है।मोदी जी ने देश में अच्छे दिन आने का राग अलाप कर सभी को घन चक्कर बना दिया।बीजेपी की आम आदमी की कोई चिंता नहीं है।देश में भ्रष्टाचार महंगाई बेलगाम अर्थव्यवस्था खराब हो चुकी है ।लेकिन उसे कम करने की भाजपा के नेता जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विधायक उदयपुरा देवेन्द्र पटेल गडर वास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देश
के लिए एकता अखण्डता पूर्व कांग्रेस कमलनाथ सरकार की योजनाओं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा बोले कि युवाओं को नौकरी के नाम पर सरकारी प्रायवेट सेक्टर में छलावा किया गया है।लेकिन अब कांग्रेस सत्ता में आएगी और युवाओं को उनका वाजिब हक अधिकार दिलाएगी।कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कहा कि सेक्टर प्रभारी मंडलम और बीएलए कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी की जन हितेषी नीतियों विचारधारा को आमजनों को अवगत कराएं।युवा कांग्रेस नेता रूपेश तन्तवार ने भी सम्मेलन में विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिलवानी पूर्व विधायक श्री देवेंद्र पटेल एव सभी ब्लॉक अध्यक्षगण व मंङलम अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधीकारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version