रायसेन/सुल्तानपुर।सुल्तानपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से महुआ खेड़ा तक बनने वाली 5 किलोमीटर की सड़क निर्माण शुरू होने के पहले ही परेशानी भरी साबित हो रही है। निर्माण एजेंसी ने कार्यस्थल पर जो निर्माण कार्यों की जानकारी का बोर्ड लगाया है उस पर 8 पुलियाऐं बनाने की बात अंकित है। जबकि निर्माण एजेंसी ने 5 अभी तक पांच ही पुलियाऐं बनाई है। इन पांच पुलियाओं को बनाकर काम बंद कर दिया और सड़क का काम लगा दिया।अब सवाल यह है कि जब निर्माण बोर्ड पर 8 पुलियाओं का निर्माण दर्शाया गया है तो 5 किलोमीटर निर्माण सड़क पर पांच पुलियों का निर्माण क्यों किया गया है।इससे स्पष्ट है कि निर्माण के बाद पुलियाओं की चोरी की जा रही है। कुछ मीडियाकर्मियों ने दो दिन पहले भी निर्माण एजेंसी की लापरवाही उजागर कर 8 महीने में महज 300 मीटर की सड़क डल पाई शीर्षक से खबर प्रकाशित कर अफसरों का ध्यानाकर्षण करवाया था। बावजूद इसके अफसरों ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।
8 माह से चल रहा है धीमी रफ्तार से सड़क का निर्माण….
राजलबाड़ी के पूर्व सरपंच कमोद सिंह मीणा ने बताया कि करीब 8 माह से इस सड़क का निर्माण चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य सुस्त गति से चल रहा है।बारिश का समय लगभग आ चुका है। कभी भी बौछारों के साथ पानी शुरू हो सकता है। इसके बीच डामरीकरण तो असंभव है। यदि समय रहते काम नहीं किया गया तो पानी गिरते ही पूरी सड़क पर कीचड़ जैसा माहौल हो जाएगा। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल होगा, विभाग को चाहिए कि समय रहते इस क्षेत्र में शीघ्र काम करवाया जाए।
जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद ककोडिया ने कहा कि मेरी निर्माण एजेंसी ठेकेदार से पुलियाओं के बारे में बात हुई तो उन्होंने मुझे कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया और टालमटोल करते हुए दूसरे काम में चर्चा करने लगे। वहीं पीएम सड़क योजना के जीएम वीके क्षेत्रपाल ने बताया कि यदि ऐसी कोई कोई जानकारी है तो मैं शीघ्र दिखाता हूं ।तत्काल निश्चित जगह पर पुलिया बनाने के लिए निर्देशित किया जाएगा।