IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश बकायादारों को चेतावनी-जिले में 257 करोड़ का बिजली बिल बकाया:बिजली बिल जमा नहीं कराएंगे तो दिक्कत में पड़ेंगे… जेल भी जाएंगे, बदनामी भी होगी
एक्सक्लूसिव प्रशासन मध्य प्रदेश

बकायादारों को चेतावनी-जिले में 257 करोड़ का बिजली बिल बकाया:बिजली बिल जमा नहीं कराएंगे तो दिक्कत में पड़ेंगे… जेल भी जाएंगे, बदनामी भी होगी


रायसेन।बिजली बिल की बकाया राशि वसूली के लिए कंपनी को काफी मशक्कत करना होती है। इसके बावजूद जिलेवासियों पर 257 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। यही राशि वसूली कर पाना अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। हाल में ही बिजली कंपनी एक गाने के माध्यम से बकायदारों को राशि जमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने की तैयारी कर रही है। ये गाना तो रंग फिल्म का है।
जिसके बोल हैं, बिजली चली जाए, अंधेरा ही अंधेरा हो, लेकिन इस गाने के बोलों के बीच-बीच में एंकरिंग करके बकाया वसूली का संदेश रोचक ढंग से दिया जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि बिजली बिल जमा नहीं कराएंगे तो बदनामी भी होगी और जेल भी जाएंगे।
पांच साल में बिलों का इतना बकाया…
बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2018 बाद के पांच सालों में 257 करोड़ की राशि जिले पर बकाया हो गई । जिले में तीन डिवीजन है । इनमें बरेली डिवीजन में 111 करोड़ रुपए, ओबेदुल्लागंज डिवीजन में 42 करोड़ रुपए और रायसेन डिवीजन में 104 करोड़ रुपए बिजली बिल की राशि बकाया है ।

गाने के बीच-बीच में एंकर के ये रहते हैं बोल—-

बिजली बिल जमा नहीं कराएंगे तो दिक्कत में पड़ेंगे, जेल भी जाएंगे, बदनामी भी होगी।उनकी मर्जी के बिना पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली बिल जमा कराने के लिए इससे अच्छा मौका मिल नहीं सकता।नींद आने के पहले इंसान सो नहीं सकता, सरकारी पैसा है भैया जल्दी हजम हो नहीं सकता,हर इंसान के पास कोई न कोई मजबूरी है बिजली जलाई है तो बिल देना भी जरूरी है।बाकी बिजली का बिल जमा करा दीजिए मेहरबानी होगी, नहीं कराएंगे तो परेशानी होगी
इंसान इस दुनिया में अकेला आया है, अकेला जाएगा। जो बिजली का बिल जमा नहीं करेगा, उसके घर में अंधेरा हो जाएगा।हर इंसान के पास कोई न कोई मजबूरी है, लेकिन बिजली बिल जमा कराना भी जरूरी है।

Exit mobile version