रायसेन, 04 अप्रैल 2023
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पात्रता, ई-केवायसी और आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी दीवार लेखन के माध्यम से गांवों तथा वार्डों में जन-जन तक पहुंचाई जा रही है।
दीवार लेखन से लाड़ली बहना योजना के प्रति नागरिकों में जनचेतना बढ़ी है। गांवों में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और सहज दृष्टव्य स्थलों के साथ ही शहरों में वार्डों में भी सहज दृष्टव्य स्थलों पर दीवार लेखन के माध्यम से योजना की प्रक्रिया, ई-केवायसी कराने के तौर-तरीकों की जानकारी दी जा रही है। दीवार लेखन की वजह से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता पासबुक आदि की जानकारी लोगों को सहजता से मिल रही है। जिले में दीवार लेखन के साथ ही मुनादी, पोस्टर, पैंपलेट, प्रचार रथ सहित अन्य माध्यमों से भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है