देखिए कहां दरक रही जमीन, धंस रहे गांव
उत्तराखंड, जोशी मठ में आई आपदा के बाद अब उसी से लगे गढ़वाल क्षेत्र के करीब 30 गांवों पर खतरा मंडरा रहा है। जोशीमठ में दरारें पड़ने से दरक रही जमीनों के दायरे में 80 किलोमीटर पहले बसे कर्णप्रयाग के बाद अब टिहरी जिले का चंबा भी आ गया है. यहां के मकानों और भवनों में दरारें पड़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में लोगों और प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है. गढ़वाल के चंबा में करीब 30 गांव प्रभावित नजर आए हैं.उधर, कर्णप्रयाग में भी 50 से 60 मकान भू-धंसाव और दरारों से प्रभावित हैं. आज यानी बुधवार को पीडब्ल्यूडी की टीम ने सर्वे किया. जिसमें असुरक्षित मकानों को चिन्हित किया गया. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. कई मकान पहले ही लोग खाली कर चुके हैं. आपको बता दें कि 2013 में नवीन मंडी के निर्माण से ही समस्या शुरू हुई थी. चार धाम हाईवे निर्माण के समय समस्या और बढ़ी. जिसके बाद अब दरारें बढ़ती ही जा रही हैं. लोगों का आरोप है कि सरकारी परियोजनाओं से नुकसान हुआ है, लेकिन कोई सरकारी मदद नहीं मिली है.