मथुरा रजक, (अधिमान्य पत्रकार), रायसेन
लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु बुधवार से यातायात सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यातायात जागरुकता अभियान के तहत स्थानीय सागर तिराहे पर यातायात विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि लोग यातायात के नियमों का पालन न करने में अपनी बढ़ाई समझते हैं। नियम तोडऩा कोई साहस का कार्य नहीं है। भलाई तब है जब नियमों का पालन कर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा का जिम्मा उठा सकें। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन, सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं यातायात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि यातायात के नियमों के प्रति वे स्वयं तो जागरुक रहें ही, लोगों को भी जागरुक करें। नए-नए वाहनों और उम्दा क्वालिटी की सड़कों की वजह से रफ्तार पर लोगों का नियंत्रण नहीं रहा है, यही वजह है कि सड़क हादसों में वृद्धी हुई है। हेलमेट का उपयोग महज दिखावे के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए करें। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष से आग्रह किया कि शहर का प्लान इस तरह से बनाया जाए, जिसमें पैदल चलने वालों के लिए सुविधा हो। जगह-जगह फुटपाथ बनाए जाएं और व्यापारियों द्वारा सड़कों तक फैलाए गए अतिक्रमण को हटवाया जाए। ताकि वाहन चालकों को असुविधा न हो। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एवं यातायात प्रभारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उपस्थित पार्षद गणों एवं अधिकारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
ध्यान रखें कि घर पर कोई आपकी राह देख रहा है : सविता सेन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना और कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। नियम हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं, इनका पालन कर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हादसे में सिर्फ आपका ही नहीं आपके परिवार का भी नुकसान होता है। वाहन चलाते वक्त यह ध्यान रखें कि घर पर कोई आपकी राह देख रहा है।