ब्यूरो रिपोर्ट, मथुरा रजक (अधिमान्य पत्रकार)
रायसेन – सेवा भारती द्वारा सेवा निधि संग्रह अभियान का शुभारंभ यशवंत गार्डन में सम्पन्न हुआ। सेवा निधि संग्रह अभियान 10 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोहर मेहरा, मुख्य वक्ता सुरेंद्र सोलंकी ( मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री, सेवा भारती ) अतिथि नवीन जोशी ( विभाग कार्यवाह )
विशेष अतिथि लक्ष्मी नारायण राठी ( बम्होरी ) ने दीप प्रज्जवलित कर , वृहद चित्र प्रदर्शन एवं सेवा पुस्तिका का विमोचन किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुरेंद्र सोलंकी ने कहा सेवा भारती शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और समरसता के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से शोषित, पीड़ित,वंचित बस्तियों में कार्य कर रही है। 1989 से देशभर में एवं नगर में 14 संस्कार केंद्र, भजन मंडली के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। समाज को सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। सक्षम समाज का निर्माण दधीचि एवं भामाशाह के उदारता पूर्ण सहयोग से ही होगा। असुर शक्ति के विनाश,जन कल्याण, सक्षम एवं संस्कारित समाज निर्माण के लिए महर्षि दधीचि ने अपनी अस्थियों का दान कर दिया था। ऐसा उल्लेख पुराणों में आता है। वहीं 15 वीं शताब्दी में वीर प्रतापी महाराणा प्रताप जब जंगलों में भटक रहे थे, तब भामाशाह ने अपनी सारी जमा पूंजी महाराणा को समर्पित कर दी थी। आज पुनः समाज दधीचि और भामाशाह को आमंत्रित कर रहा है कि वे उदारता का परिचय दें और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में मनोहर मेहरा, लक्ष्मी नारायण राठी ( समाज सेवी ) ने एक-एक लाख रुपए की राशि दान की ।
कार्यक्रम में गोविंद गौर ( जिला कार्यवाह, रायसेन ) राजेन्द्र राजपूत ( जिला कार्यवाह, बरेली ) राजेश भार्गव ( विभाग संयोजक, सेवा भारती)
रामकिशन पटेल (पूर्व विधायक) सुरेंद्र तिवारी ( पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ) विनोद साहू ( बरेली ) चंद्र मोहन गोयल, एच बी सेन उपस्थित थे। आभार हरीश मिश्र ( जिला मीडिया प्रभारी, सेवा भारती ) एवं मंच संचालन दीपक राज श्रीवास्तव ( जिला सेवा प्रमुख) ने किया।