IndiaFlipNews देश तिहाड़ जेल में कहां से आई आपत्तिजनक सामग्री
देश

तिहाड़ जेल में कहां से आई आपत्तिजनक सामग्री

देखकर दंग रह गए जांच करता

दिल्ली: तिहाड़ जेल में बीती रात जेल स्टाफ ने छापेमारी अभियान चलाया है, जिसमें कई चौंकाने वाली चीजें बरामद हुई हैं। आधी रात को चलाए गए इस ऑपरेशन में जेल से कई मोबाइल, चाकू, नशे की चीजें और तार बरामद किए गए हैं।


दरअसल कई दिनों से जेल की अलग अलग सेल में मोबाइल फोन और दूसरी अनावश्यक चीजों के इस्तेमाल की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद ये सर्च ऑपरेशन अचानक किया गया। ये सर्चिंग जेल नंबर 3 में की गई है।

तिहाड़ जेल नंबर 3 से कई मोबाइल फोन, चाकू, नशे की चीजें और तार बरामद हुए हैं जो कैदियों ने अपने पास छिपाकर रखे थे। तिहाड़ जेल प्रशासन की टीम कैदियों से पूछताछ कर रही है कि इतनी सख्त चेकिंग के बावजूद उनके पास मोबाइल फोन और चाकू किसकी मदद से आए थे।

इससे पहले भी तिहाड़ प्रशासन कई बार ऐसा सर्च अभियान चला चुका है, जिसके बाद पहले भी मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

Exit mobile version