वैन में सवार 8 बच्चे घायल, दो गंभीर रायसेन रेफर
रायसेन। चालक की गलती आज हादसे का कारण बन गई, स्कूली वैन में सवार करीब 8 मासूम बच्चे इस हादसे का शिकार हो गए। 2 बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रायसेन पेपर किया गया है। जबकि 6 बच्चों का प्राथमिक उपचार बमोरी के शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है।
थाना बमोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिरहा एवं रोसरा घाटी के बीच स्कूल वैन ड्राइवर की लापरवाही से चलाने के कारण पलट गई। जिसमें सवार 8 बच्चे घायल हुए। दो बच्चों को हाथ एवं पैर में फैक्चर होने से रायसेन रेफर किया गया।
शेष 6 बच्चों का प्राथमिक उपचार शासकीय अस्पताल बमोरी में किया गया। बेन नंबर एमपी 38 बी ए 0694 चालक सुरेश पिता प्रेम नारायण गौर उम्र 24 वर्ष निवासी भेसरा का चला रहा था। उक्त वैन मुड़पार स्थित एस, टी,आर, स्कूल बच्चों को लेकर जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीआई माया सिंह एवं स्टॉप एवं राजेश तिवारी एसडीओपी सिलवानी, श्री रवीश श्रीवास्तव एसडीएम सिलवानी एवं श्री मुकेश सिंह एसडीएम बरेली, बीएमओ सर अपनी टीम के साथ पहुंचे पुलिस द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध समुचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।