IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन प्रतियां जलाने का मामला, पहले विरोध प्रदर्शन, फिर सौंपा ज्ञापन, सड़कों पर हिन्दू संगठन
जिला रायसेन

प्रतियां जलाने का मामला, पहले विरोध प्रदर्शन, फिर सौंपा ज्ञापन, सड़कों पर हिन्दू संगठन

मथुरा रजक (अधिमान्‍य पत्रकार)

रायसेन। पवित्र ग्रंथ श्रीराम चरित मानस की प्रतियां जलाने के मामले में हिन्दूवादी संगठन अब सड़कों पर उतर आए हैं। विरोध के स्वर आज रायसेन में भी देखने को मिले। यहां हिन्दूवादी संगठनों द्वारा पहले स्थानीय महामाया चौक पर विरोध प्रदर्शन किया फिर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां एसडीएम एलके खरे को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। सनातन धर्म की प्रतियां जलाने को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष है।
सनातन धर्म के पावन ग्रंथ श्री राम चरित्र मानस की प्रतियां जलाने को लेकर रायसेन में समस्त हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओ ने एकत्रित होकर नगर के महामाया चौक से विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तथा रैली निकाली, रैली में शामिल सैकड़ों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमी रामचरित मानस की प्रतियां जलाने वाले सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य, सहित अन्य धर्म विरोधी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कठोर दंड देने की मांग कर रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए, रैली महामाया चौक से सांची मार्ग होते हुए तहसील कार्यालय परिसर पहुंची जहां उक्त मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम से ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी एलके खरे को सौंपा गया। इससे पूर्व तहसील परिसर में बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं जमकर नारेबाजी की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी महेश्वरी, समाजसेवी महेश श्रीवास्तव, पति राम प्रजापति, बृजेश चतुर्वेदी, शिवराज सिंह कुशवाह, बबलू ठाकुर, लखन चक्रवर्ती, मनमोहन रैकवार, लीला सोनी, दीपक पंड्या, दीपक चक्रवर्ती, अनिल चौरसिया, बृज बिहारी मिश्रा, रवि खत्री, राहुल परमार, अरविंद पाठक, आदित्य शर्मा, जगदीश रैकवार, सुरेश साहू, अशोक मालवीय, गोविंद वैष्णव ,मदन चंचलानी, दीपक दुबे अरुण वैष्णव, सत्येंद्र चौहान, श्याम मोहन शर्मा, अंशुल शर्मा, भीम सिंह बघेल, सतीश शाक्य, मुन्ना विश्वकर्मा जितेंद्र शर्मा, भावेश खूबचंदानी, मुकेश रघुवंशी, सीएल गौर आदि शामिल हुए।

Exit mobile version