IndiaFlipNews Uncategorized शीतल सिटी में हुई चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में
Uncategorized

शीतल सिटी में हुई चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में

मथुरा रजक (अधिमान्‍य पत्रकार)

रायसेन और बरेली में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा

रायसेन। शहर की शीतल सिटी में हुई चोरियों की पतासाजी करने का लंबे समय से प्रयास कर रही पुलिस की तलाश आज मुकाम तक पहुंची। पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे करीब डेढ़ लाख रुपए के सामान की भी बरामदगी की गई है। पुलिस ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के माध्‍यम से इन चोरी की वारदाताें का खुलासा किया। एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ कि किसी दूरस्‍थ जिले के बदमाश यहां चोरी करने आए। यही वजह रही कि पुलिस को इन बदमाशों को ट्रेस करने में इतना समय लग गया। बदमाशों द्वारा छोड़े गए साक्ष्‍यों के आधार पर पुलिस इन चोरों को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही थी और पुलिस को सफलता भी मिली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इन वारदातों का मास्‍टर माइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस दावा कर रही है, कि शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगात।

वर्ष 2022 के माह फरवरी से सितंबर तक शीतल सिटी व अवन्तिका कालोनी रायसेन में नकबजनी की लगातार वारदाते हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शहवाल द्वारा चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये अपने कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना व एसडीओपी रायसेन श्रीमती अनिता प्रभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन जगदीश सिंह सिददु के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों व माल मशरुका की तलाश व पतारसी हेतु उनि, दीपक परमार, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया, प्र. आर. 22 अमित राजपूत, आर. 23 संजीव धाकड़ की टीम गठित की गई।

आरोपियों की तलाश व पतारसी के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मिली जानकारी पर संदेही सूरजमल पिता पप्पूलाल धानका उम्र 20 साल निवासी ग्राम सनावदा थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसोर हाल नलखेड़ा जिला आगर मालवा एवं महेश पिता राय सिंह बजारिया उम्र 24 साल निवासी मोलियाखेड़ी थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा की तलाश की गई तथा उनके मिलने पर हिकमत अमली से पूछताछ की गई। जिसमे उनके द्वारा साथी अशोक गायरी निवासी नलखेड़ा जिला आगर मालवा के साथ मिलकर उसकी कार से नगर रायसेन में आकर शीतल सिटी कालोनी, अवन्तिका कालोनी रायसेन तथा बरेली में फरियादी 01. रीतेश यादव 02, रवि हजारी 03. बिनोद शर्मा 04. लिंकन कुलकर्णी 05. डाक्टर विश्वबंधु शर्मा 06. अभिषेक दुबे, 07. रेखा रोहित लोधी 08. श्रीमती कीर्ति एस. मोहन निवासीगण शीतल सिटी रायसेन एवं 09.. बृजेश कुमार लोधी निवासी अवन्तिका कालोनी रायसेन तथा 10. रमाकांत द्विवेदी निवासी मारुती नगर बरेली के घरो मे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये की चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किये हुये सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम बरामद की गई है, शेष जेवरात आरोपी अशोक गायरी के पास होना बताया।

उक्त वारदातों मे आरोपी सूरजमल धानका एवं महेश बंजारिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों द्वारा नगर रायसेन के अलावा बरेली एवं अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाये की गई है। आरोपियों से पूछताछ कर चोरी गये मशरुका को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से अभी तक लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत का मशरूका जम किया गया है। उक्त घटनाओ का मास्टर माइंड अशोक गायरी थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा का हिस्ट्री शीटर है, जिसकी गिरफ्तारी व चोरी का अन्य मशरूका जप्त होना शेष है।

आरोपियों की गिरफ्तारी व मशरुका बरामदगी करने में थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह सिवदु,उनि, वीरेंद्र सेन,उनि, दीपक परमार, उनि, सागर साहू हरफोड़े (अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ), सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया, सउनि सुरेन्द्र सिंह (सायवर शाखा) प्र. आर. अमित राजपूत, प्र. आर. दुर्गेश राजपूत प्र. आर. हरवंश वघेल, आर. संजीव धाकड़, आर. दीपक बैरागी, महिला आर सुषमा सिंह की मुख्य भूमिका रही।

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि रायसेन में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घटना का मास्‍टर माइंड अशोक गायरी के साथ सूरजमल तथा महेश तीनों लोग चार पहिया वाहन से रायसेन आते थे। वाहन को जिला अस्‍पताल की पार्किंग में खड़ा करते थे ताकि किसी को शक न हो और तीनों शीतर सिटी में पीछे के रास्‍ते से प्रवेश करते थे। यहां वे सूने मकानों को निशाना बनाते थे। पहले वे जांचते थे कि किस घर में ताला लगा हुआ है, इसके बाद वे वहां वारदाता को अंजाम दे देते थे। अपना काम करने के बाद ये आसानी से फरार हो जाते थे।

Exit mobile version