सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान की गईं गतिविधियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान, गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने गत बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिक दुर्घटना वाले सड़क मार्गो पर चिन्हित किए गए ब्लैक स्पाट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों की छुट्टी होने पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी निकलते हैं। इस दौरान यातयात व्यवस्था बाधित ना हो तथा किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने की समझाईश दी जाए एवं आवश्यक होने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगरीय निकायों के प्रमुख मार्गो तथा अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाने संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि अधिकतर वाहन दुर्घटनाओं में चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण मृत्यु या गंभीर चोट की स्थिति बनती है। इसके दृष्टिगत शासन द्वारा दो पहिया वाहन चालक के साथ पीलियन राईडर/वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। इसका सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों माध्यम से लोगों नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी जाए। उन्होंने स्कूल, कॉलेजों में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने, पेट्रोल पम्पों पर भी जागरूकता फ्लैक्स लगाने तथा ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेडियम लगाए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
लापरवाही पूर्वक बस चलाने वाले ड्रायवरों पर हो कार्रवाई : एसपी
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल ने कहा कि पुलिस तथा यातायात अमले द्वारा सम्पूर्ण जिले में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने, जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अनेक बस ड्राईवरों द्वारा लापरवाही पूर्वक तथा अधिक स्पीड में बस चलाई जा रही है। ऐसे बस ड्राईवरों तथा संचालकों पर कार्यवाही करें। साथ ही ओवरलोड यात्री वाहनों तथा मालवाहक वाहनों पर भी कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक श्री शहवाल ने बसों के ड्राईवरों का नेत्र परीक्षण कराए जाने के निर्देश सीएमएचओ तथा जिला परिवहन अधिकारी को दिए।