रायसेन। शहर के विकास को लेकर नगर पालिका परिषद आज गंभीर नजर आई। परिषद की बैठक में नगर पालिका के पार्षदों की मौजूदगी में प्रस्तावों पर मोहर लगा दी गई।
आज नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे नगरीय क्षेत्र रायसेन के विकास कार्यों के विषय मैं कई प्रस्ताव रखे गये थे। सर्व सम्मति से सभी प्रस्तावों पर अपनी अनुमति प्रदान की गई। साथ ही नगर के विकास हेतु श्रीमति सविता जमना सेन अध्यक्ष नगर पालिका रायसेन द्वारा नगरीय क्षेत्र में विकास का बजट प्रस्तुत किया गया। जिमसे अनुमानित आय 67 करोड 46 लाख 21 हजार का बजट प्रस्तुत किया गया। जिमसे नगरीय क्षेत्र रायसेन में विकास कार्यों हेतु 32 कराेड 17 लाख जलप्रदाय व्यवस्था हेतु ३ करोड ५६ लाख, स्वच्छता हेतु २ करोड ४६ लाख का प्रावधान किया गया। साथ ही नगरीय क्षेत्र रायसेन में जल निकासी हेतु डेनेज सिस्टम की स्वीकृति प्रदाय की गई। उक्त अवसर पर श्री जमना सेन विधायक प्रतिनिधि, श्री दीपेन्द्र सिह राजावत सासद प्रतिनिधि, पार्षद वार्ड क्र; ०१ श्रीमति राजकुमारी मनोज शाक्या, श्रीमति असरीन जुबेर पार्षद वार्ड क्र; ०२, श्री रवि यादव पार्षद वार्ड क्र; ०३ , श्री दीपक थौराट पार्षद वार्ड क्र; ०४ , श्रीमति किरण राजकिशोर सोनी पार्षद वार्ड क्र; ०५, श्री प्रभात चावला पार्षद वार्ड क्र; ०६, श्रीमति शमीम डग्गा पहलवान पार्षद वार्ड क्र; ०८, श्री वीरेन्द्र कैलाश ठाकुर पार्षद वार्ड क्र; ०८, श्रीमति योगिता राहुल परमार पार्षद वार्ड क्र; ०९, श्रीमति प्रीति अखिलेश सोनी पार्षद वार्ड क्र; १०, श्रीमति नेहा आदित्य चावला पार्षद वार्ड क्र; ११, श्री देवेन्द्र यादव पार्षद वार्ड क्र; १४, श्रीमति यंशवती भीम सिह बघेल पार्षद वार्ड क्र; १५, श्री आरिफ भाई पार्षद वार्ड क्र; १६, श्री इशांक धाकड मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।