पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में आयोजित प्रेस
आज प्रदेश के लगभग सभी वर्गों के शासकीय कर्मचारी हड़ताल पर हैं…
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर, डॉक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर, संविदा कर्मचारी हड़ताल पर, अतिथि शिक्षक हड़ताल पर, कुछ दिन पहले तक सम्मानित वकील गण भी हड़ताल पर थे ।
* आज भाजपा के राज में दाल में थोड़ा-बहुत काला नहीं पूरी दाल ही काली है।
* कल ही मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकारा कि सीएम हेल्पलाइन में भ्रष्टाचार हो रहा है ब्लैकमेल हो रहा है, यदि सीएम हेल्पलाइन जैसी योजना का यह हाल है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।
* सुबह अखबार खोलिए कोई ना कोई अत्याचार बलात्कार अथवा मर्डर की खबरें प्रतिदिन सामने आ रही हैं। यह आज प्रदेश की कानून व्यवस्था की तस्वीर है।
* कृषि क्षेत्र का हाल बुरा है खासतौर पर हमारा नर्मदा पुरम जो कि कृषि क्षेत्र की की राजधानी माना जाता है आज यहां किसान खाद बीज और बिजली के लिए परेशान हैं।
* नर्मदा पुरम में चारों विधायक भाजपा के सांसद भाजपा के नगरीय निकाय में भाजपा का कब्जा फिर भी आज विकास के मामले में नर्मदा पुरम पिछड़ता जा रहा है।
* इस बार टिकट वितरण में किसी की रिकमेंडेशन और दबाव बिल्कुल नहीं चलेगा या एआईसीसी स्थानीय स्तर पर सर्वे करा रही है , स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करके ही टिकट वितरण किया जाएगा।
* हमारा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के संगठन से है पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने संगठन को मजबूती देने की दिशा में कार्य किया है, संगठन में एकजुटता की कमी के कारण नर्मदापुरम में हमें अब तक नुकसान हुआ परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा।
* आज प्रदेश की जनता और समाज का हर वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और सच्चे कांग्रेसी जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के खिलाफ नहीं जा सकते इसीलिए पिछली बार की भांति इस बार कोई गद्दारी होने की संभावना नहीं है।
* भारतीय जनता पार्टी से कई लोग कांग्रेसमें आने के इच्छुक हैं जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य मुझ से लगातार मिलकर अपनी चिंता व्यक्त करते हैं।
* सभी समाजों की रक्षा करना और उन्हें जोड़ कर रखना ही हमारी प्राथमिकता होगी आज पैसा कानून के तहत पूरी निष्ठा से कार्य नहीं हो रहा पेसा कानून का जमीनी स्तर पर ठीक तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा।