IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन अमन चैन की दुआ के लिए उठे हजारों हाथ, आपसी भाईचारे के साथ जिले भर में मना ईद का त्योहार
जिला रायसेन

अमन चैन की दुआ के लिए उठे हजारों हाथ, आपसी भाईचारे के साथ जिले भर में मना ईद का त्योहार

दुनिया में अमन, चैन की दुआओं के लिए ईद पर एक साथ उठे हजारों हाथ

रायसेन। पवित्र माह रमजान के 30 दिन पूरे होने के बाद रोजेदारों द्वारा शनिवार को ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।सबसे पहले रायसेन शहर के सांची मार्ग पर स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदुल फितर की विशेष नमाज अदा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज में शामिल हुए।वहीं जिले में अमन चैन एकता अखण्डता और भाईचारे की मिसाल कायम रखने और अच्छी बारिश फसल की बंपर पैदावार के लिए हजारों लोगों ने दुआ मांगी।


ईदगाह पर ईदुल फितर की विशेष नमाज हाफिज मेहराज साहब ने अदा कराई। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग शामिल हुए नमाज सुबह 7 बजे अदा की गई। उसके बाद 7:15 बजे अच्छे कारोबार लोगों की खुशहाली और अमन चैन की मिसाल कायम रखने हजारों हाथ उठाकर दुआ मांगी।
गले मिल कर दी ईद की बधाई….
ईदगाह पर नमाज के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं, शहर के अलग-अलग मस्जिदों इबादत स्थानों पर भी नमाज अदा की गई। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। छोटे बच्चे अलग अलग रंगबिरंगी परिधानों में ईदगाह पहुंचे थे। शनिवार को पूरे दिन मुस्लिम समुदाय के घर मीठी सेवईं चाट दहीबड़े की दावतों का दौर जारी रहेगा। वहीं, अलग-अलग पकवान से लोगों का मुंह मीठा कराया गया।
कलेक्टर एसपी और एसडीएम ने दी ईदुल फितर की बधाई…..
ईदुल फितर के पावन अवसर पर ईदगाह पर कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल एसडीएम एलके खरे, तहसीलदार अंबर पंथी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईदुल फितर के त्यौहार की गले मिलकर दी बधाई।वहीं कांग्रेस नेता डॉ जीसी गौतम, डॉ एसके झारिया विजय राम लोहट मलखान सिंह रावत आदि ने मीठी ईदुल फितर की बधाई दी है।

Exit mobile version