गूंजे जय जय परशुराम के जयकारे, रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में शामिल हुई बालिकाएं,
सर्व ब्राह्मण समाज रायसेन के बैनर तले शनिवार को महर्षि भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में शाम 4 बजे देवी भगवती माता मंदिर सांची रोड से ढोलनगाड़ों डीजों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जिसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के 11 स्वरूपों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।आगे आगे डीजे ढोल नगाड़े के साथ भगवान परशुराम की झांकियां चल रही थी समारोह में शामिल समाज के लोगों ने हाथों में तलवार भाले लेकर भगवान जय जय परशुराम के जयकारे लगाए ।
महर्षि भगवान परशुराम की शोभायात्रा पर शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा आस्था श्रद्धा के फूल बरसाकर आरती पूजा अर्चना कर स्वागत किया। शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के नरेशचंद शर्मा, बृजेश चतुर्वेदी, प्रमोद कांकर, गिरजेश नारायण चतुर्वेदी संघर्ष शर्मा मोनू शर्मा राजेंद्र शर्मा राजेंद्र दुबे सोमवारा अंशुल शर्मा एसएन शर्मा एडवोकेट राजू चतुर्वेदी मुकेश चतुर्वेदी प्रवीण मिश्रा,संदीप दुबे ,अनिल भार्गव मोनू शर्मा ,रविंद्र शर्मा सौरभ उपाध्याय निमित्त चतुर्वेदी हल्ला महाराज आदि शामिल हुए।