भोपाल। प्रदेश के 15 जिलों में मौसम के एक बार फिर करवट लेने के आसार बन रहे हैं। सतना में शुक्रवार रात हल्की बूंदाबांदी हुई है। रीवा, कटनी और दमोह जिले में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है। आज रीवा में घना कोहरा रहा। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर रही। खजुराहो, ग्वालियर में भी कोहरा रहा। प्रदेश के 47 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर आ गया है। नर्मदापुरम में रात का पारा सबसे ज्यादा 16.03 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी ठंड से राहत रहेगी, लेकिन रविवार से 3 दिन तक ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल में भी बादल छाए रहेंगे। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि ईरान के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इस कारण ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में 21 जनवरी से बादल छाने लगेंगे, जबकि 22 से 24 जनवरी के बीच हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा। यहां बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। इंदौर में मौसम साफ रहेगा। हल्की ठंड रहेगी। 22 से 24 जनवरी के बीच ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड समेत बुंदेलखंड के दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
Leave a Comment
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024