कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
एक बार फिर देश में करोना के मामले बढ़ने लगे हैं, कोरोना के नए-वेरिएंट ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। अभी से सावधानी नहीं बरती गई तो परिणाम खतरनाक हो सकते हैं।
कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 25% के पार चला गया और एक दिन में 509 नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.54% हो गया है जो करीब 15 महीनों के अपने उच्चतम स्तर पर है। कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच भी लोग मास्क पहनने को लेकर बेहद लापरवाही बरत रहे हैं जिसे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है। अधिकतर लोग सार्वजनिक जगहों, बाजारों, पार्क और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बिना मास्क के चल रहे हैं जो एक बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर यही स्थिति बरकरार रही तो जल्द ही वायरस म्यूटेट कर लोगों में गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है
दिल्ली की सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में मास्क पहनने को अनिवार्य बना दिया है। लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता को लेकर फिलहाल ढिलाई देखी जा रही है।