IndiaFlipNews Uncategorized बच्‍चों को खेल-खेल में ऐसे पढ़ाएं ताकि उनमें सीखने की रुचि पैदा हो
Uncategorized

बच्‍चों को खेल-खेल में ऐसे पढ़ाएं ताकि उनमें सीखने की रुचि पैदा हो

रायसेन। स्कूल चले हम अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय स्कूलों में 17 जून को प्रवेश उत्सव मनाया गया। रायसेन में संजय नगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित प्रवेश उत्सव का कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे तथा एसपी श्री विकास शहवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। उन्होंने बच्चों का तिलक लगाकर तथा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि आज से स्कूलों में कक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। शिक्षक प्रयास करें कि सभी बच्चे नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहें। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाएं, जिससे कि उनमें सीखने की रूचि उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता से कहा कि वे बच्चों को नियमित रूप से कक्षाओं में भेजे।
कार्यक्रम में डीपीसी श्री सीबी तिवारी ने कहा कि कोरोना काल के दो साल के बाद पूरी क्षमता के साथ विद्यालय खोले जा रहे हैं। जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चे नियमित रूप से स्कूल आएंगे। स्कूल चले हम अभियान के तहत पॉच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके लिए ऑगनबाड़ियों से सूची मंगा ली गई है। इस विद्यालय में ऐसे 20 बच्चे चिन्हित हुए हैं जिन्हें कक्षा एक में प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल चले हम अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा तथा बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित थे।

Exit mobile version