IndiaFlipNews Uncategorized मानसिक रूप से बीमार लोगों को उपलब्‍ध कराई विधिक सहायता
Uncategorized

मानसिक रूप से बीमार लोगों को उपलब्‍ध कराई विधिक सहायता

रायसेन। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्री ओंकार नाथ के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्रीमति संगीता यादव के निर्देशन में दिनांक 17.06.2022 को महात्मा गांधी वृद्धाश्रम रायसेन में नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सहायता योजना) एवं नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना) विषय पर एवं वन स्टॉप सेंटर रायसेन में (नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना) एवं (एसिड हमले के पीड़ितों को विधिक सेवा योजना) के तहत विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमति दिव्या भलावी द्वारा उक्तयोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
साथ ही आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत योग के महत्व के बारें में बताया गया व योग को नियमित दिनचर्या मे शामिल करने की अपील करते हुए 21 जून को योग दिवस उत्साह से मनाए जाने के लिए प्रोत्साहित किया  गया ।
    और आगामी 25 जून 2022 को आयोजित स्थाई लोक अदालत एवं ब्लड डोनेशन कैंप की जानकारी भी दी गयी। इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन से भी प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version