अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, सड़क पर बनाए गए पक्के मकान काे ताेड़ा, बागड़ काे भी सख्ती से हटवाया
रायसेन।वनगवां में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवा दिया। गांव की सड़क पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इससे सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा था। इसकी शिकायत भी प्रशासन से की गई थी। प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटवाने के लिए गांव में पहुंचे।इस दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से पक्के निर्माण कार्यों को तुड़वा दिया गया। इसके साथ ही मार्ग में आ रहे घरों और खेतों की बागड़ भी हटवा दिया गया। कुछ लोगों ने विरोध भी किया।लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत कर दिया।
गांव के ओम गौर, अमान, कपिल पटेल, राजू गौर बाबा भारती एवं कैलाश चक्रवर्ती ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। इन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व अफसरों ने नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन उन्होंने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए तो प्रशासनिक अमला उसे हटवाने के लिए गांव पहुंच गया। पुलिस की मौजूदगी में यह पक्के निर्माण सख्ती के साथ तोड़ दिए गए।