IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश भारी बारिश की चेतावनी : जानिए अगले 24 घंटे में एमपी के किस जिले में होगी मूसलाधार बारिश
मध्य प्रदेश मौसम

भारी बारिश की चेतावनी : जानिए अगले 24 घंटे में एमपी के किस जिले में होगी मूसलाधार बारिश

मानसून ने प्रदेश में दस्‍तक दे दी है, लेकिन इससे भी ज्‍यादा चक्रवती तूफान विपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि शुक्रवार को भी प्री मानसून ने प्रदेश के कई जिलों को भिगोया। शुक्रवार को सुबह से हो रही रिमझिम बारिश की वजह से कुछ जिलों में पानी भरने के समचार मिले हैं। शुक्रवार को कभी तेज बारिश तो कभी धीमी बारिश का सिलसिला दिनभर चलता रहा। सागर, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम में भी रुक’रुककर पानी गिरता रहा। रायसेन में सड1कों पर पानी भर गया, गैरतगंज और बेगमगंज में खेत पानी में डूब गए। बेगमगंज में एक नाले के ऊपर से पानी बह निकला, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया था।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के अशोकनगर, भिंड, श्‍योपुरकलां, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी, दतिया, खरगौन, उज्‍जैन, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्‍ना, उमरिया, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर दमोह, कटनी, रीवा और सीधी में हल्‍की बारिश हो सकती है। वहीं विदिशा, सीहोर, हरदा, खंडवा, सिवनी में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। ग्‍वालियर, मुरैना, गुना, राजगढ़, देवास, शाजापुर, इंदौर, आगर, धार, बैतूल, शहडोल, डिंडोरी, सिंगरौली, अनूपपुर, बालाघाट, सागर और बड़वानी में भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा।

Exit mobile version