रायसेन।प्रधानमंत्री सड़क परियोजना रायसेन के अंतर्गत हिनोतिया महलपुर पठारी से घाटखेड़ी तक लगभग 8.305 किलोमीटर दूरी की डामरीकरण स
ड़क निर्माण किया जा रहा है।इस सड़क निर्माण मीनेष सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी जयपुर राजस्थान के एक ठेकेदार को दिया गया है।इस सड़क की अनुमानित लागत 455.91 लाख रुपये निर्धारित है।ग्रामीजनों द्वारा जयपुर के इस ठेकेदार पर घटिया व लापरवाही पूर्वक सड़क किनारे अभी तक समतलीकरण करना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है।ग्रामीणजनों का यह भी कहना है कि बारिश चौखट पर है।ऐसे में चौमासे भर लोगों को आवागमन में भारी का सामना करना पड़ सकता
हालांकि इस सड़क को पिछले एक साल पहले बन जाना चाहिए थी।लेकिन सड़क निर्माण की रफ्तार बेहद धीमी होने की वजह से काफी विलंब हो रहा है।
सड़क की साइडों को भरना भूला ठेकेदार…..
ग्रामीण जयंत रिछारिया ,कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर मनोज कुमार दुबे ने बताया कि हिनोतिया महलपुर से घाटखेड़ी तक ठेकेदार ने जैसे तैसे घटिया सड़क का निर्माण कर दिया है।किंतु सड़क की दोनों तरफ साइडों को सही तरीके से सोल्डर भरना भूल गया है।जिससे दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अगर सोल्डर निर्माण पर गंभीरता से जल्दी नहीं किया तो सड़क जगह जगह से दरक स
: संकेतक बोर्ड गायब ……
हिनोतिया महलपुर 3से घाटखेड़ी तक सड़क का निर्माण तो करवा दिया है।ल
न ठेकेदार की मनमानी और उदासीनता की वजह से संकेतक बोर्ड तक नहीं लगवाए हैं।
इनका कहना है…..
हमने जयपुर के ठेकेदार को नोटिस जारी कर हिदायत दी है कि जल्द सड़क की साइडों को भरवा दिया जाएगा।