रायसेन।रायसेन जिले में इस साल मानसून अपने सही समय 20 जून को ही दस्तक देगा। मौसम विभाग ने भी मानसून के आने की संभावनाओं पर मुहर लगा दी है। उनका कहना है कि तूफान के बाद मौसम बिगड़ा था लेकिन उस तूफान का मानसून के आने कोई फर्क नहीं पड़ा। जो मानसून केरल में 5 जून को आने वाला था वह अब केरल में 1 जून को दस्तक तक दे देगा।
हम आपको यह बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जनवरी माह में जहां 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। वहीं बारिश भी हुई थी। फरवरी माह में गर्मी का दौर शुरू हो गया और मार्च माह के पहले सप्ताह में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। अप्रैल माह में भी मौसम के मिजाज बिगड़ते रहे। लेकिन मई माह जो भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है।
इस माह में पहले सप्ताह में और तीसरे सप्ताह में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। जो लोगों को गर्मी से राहत देने में कामयाब रही लेकिन अब गर्मी का दौर शुरू हो गया है। अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। भीषण गर्मी के दौर में मौसम विभाग ने बताया है कि अब तापमान और बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि सीहोर जिले में मानसून अपने निश्चित समय 20 जून को ही दस्तक दे देगा बारिश होने का अनुमान है।