सीहोर। 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी तीन साल की सृष्टि अंतत- जिंदगी की जंग हार गई। दिल्ली से बुलाई गई रोबोटिक टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसेतैसे सृष्टि को बाहर निकाला, लेकिन सृष्टि के शरीर में किसी प्रकार की हरकत नहीं हो रही थी। एम्बूलेंस की मदद से उसे तुरंत अस्पताल लेजाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 150 फीट की गहराई पर फंसी सृष्टि को 52 घंटे बाद रोबोटिक टेक्निक से बाहर निकाला गया, टीम के प्रभारी महेश आहीर ने बताया कि जब बच्ची को बाहर निकाला गया, तब वह बेहोश थी, डॉक्टर ने बच्ची को लिया और एंबुलेस में लेकर उसे अस्पताल लेकर रवाना हो गए।
ज्ञात हो कि तीन साल की सृष्टि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे खेलते’खेलते खेत में बने बोर में गिर गई थी। सृष्टि जब बोर में गिरी तब वह करीब 29 फीट पर जाकर फंस गई थी, लेकिन रेस्क्यू के दैरान हुई खुदाई के कंपन से वह नीचे खिसकती गई और 150 फीट पर जाकर फंस गई। एसडीआरएफ, एनडीआरफ सहित आर्मी उसी दिन से रेस्क्यू में जुटी हुई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। गुरूवार को रोबोटिक टीम की मदद ली गई, जो सुबह करीब 9 बजे मौके पर पहुंची। शाम करीब 5 बजे बच्ची को बाहर निकाल लिया गया।